फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह नें गुरुवार दोपहर कार्यभार ग्रहण कर लिया| चार्ज लेनें के बाद उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शासन की मंशा के अनिरूप ही कार्य किया जायेगा| इसके साथ ही शिकायत करनें वाले को की जा रही जाँच से समय-समय पर अवगत कराया जायेगा|
कार्यभार ग्रहण करनें के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक परिचय बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप सम्यक् नियमानुसार व पारदर्शी हों। शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत के निस्तारण की जानकारी उपलब्ध करायी जाये। शिकायतकर्ता यदि जाँँच अधिकारी की जाँँच से संतुष्ट नहीं है तो उसकी जाँँच उच्चाधिकारी द्वारा की जाये। यदि फिर भी शिकायतकर्ता जाँँच से संतुष्ट नहीं है तो जाँँच आख्या में उसका कारण दर्ज कराया जाये। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि तहसील में जनसुनवाई में समय से बैठें व कोर्ट में भी समयानुसार बैठें। पैमाइश मे वादों का निस्तारण सही एवं समयान्तर्गत किया जाये। जनता के साथ विनम्र व्यवहार करें। सभी सूचनाये समयान्तर्गत भिजवाना सुनिश्चित करें। निर्वाचन के कार्य को सर्वाच्च प्राथमिकता दें। सभी अधिकारियों की जाँँच ऐसी हो कि प्रथम जाँँच ही अंतिम जाँँच हो। कार्यालयों की साफ-सफाई समुचित रखें। कार्यालयों में कोई भी कुर्सी मेज व अन्य फर्नीचर टूटा न हो सभी को सही करा लें कार्यालयों के सभी रिकॉर्ड दुरूस्त कर लिये जायें। सभी फाइलों की नम्बरिंग करा ली जाये। किसी भी विभाग की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिये। सभी अधिकारी कार्यालय से बाहर जाने पर मूवमेंट रजिस्टर में अंकित करेें एवं सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वह जल्द ही सभी विभागों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में कमियाँँ पाये जाने पर उसका उत्तरदायित्व संबंधित विभाग के अधिकारी का होगा।
बैठक में डॉ.अवनींद्र कुमार को निर्देश दिये कि जिले की सभी सीएचसी वपीएचसी का निरीक्षण कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अस्पताल में किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि अधिकारी रहे|