कोहरे की चादर ओढ़कर आई सुबह, छूटी कंपकंपी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार 25 दिसंबर की सुबह कोहरे की चादर ओढ़कर आई। घर के बाहर घना कोहरा देखकर लोगों की कंपकंपी छूट गई। गलन भरी सर्दी के कारण लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सड़कों पर इतना घना कोहरा था कि सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, जिससे वाहन चालकों की मुश्किल बढ़ गई। सुबह 10 बजे सूर्य भगवान के दर्शन हुए|
सोमवार की सुबह कोहरे की सफेद चादर ओढ़कर आई। जिसने हर किसी को चकित कर दिया। जिले में हर तरफ सफेदी बिखरी थी। ऐसे में सर्दी-गलन बढ़ी। तापमान पर भी असर देखने को मिला। ट्रेनों व बसों के अलावा हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की गति पर कोहरे ने ब्रेक सा लगा दिया। सुबह उठकर खिड़की खुलते ही लोगों को हर ओर कोहरा ही कोहरा नजर आया। हाफ स्वेटर और एक शॉल ओढ़कर काम चलाने वाले भी जैकेट, मफलर आदि से पैक नजर आए। कोहरा पड़नें से आलू की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आलू में झुलसा रोग लगने का खतरा बढ़ गया है।