राजस्व वसूली की प्रगति में कमी मिलने पर डीएम खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी | जिसमे वाणिज्य कर, विद्युत विभाग, स्टाम्प विभाग में राजस्व वसूली की प्रगति में कमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में सुधार न हुआ तो शासन को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा।
जिलाधिकारी नें परिवहन विभाग वसूली में मंडल में प्रथम स्थान पर। सभी उप जिलाधिकारी विद्युत विभाग की नाकाबिल आरसीयों को अलग कर विभाग को वापस करने के निर्देश दिये। मंडी सचिवों को करवंचन की प्रभावी कार्यवाही कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करनें के निर्देश ईओ को दिये| इसके साथ ही खनन विभाग को भट्टा मालिकों से वसूली करने के निर्देश दिये। मुख्य देय को जमा कराने के निर्देश भी दिये। मण्डी व नगर निकाय को भी वसूली में सुधार करनें के निर्देश दिये । बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र आदि रहे |