अधिवक्ताओं को पूंछतांछ के नाम पर प्रताड़ित ना करे पुलिस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश नें पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर विवेचना और पूंछतांछ के नाम पर प्रताड़ित ना करनें को कहा है|
बार काउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव अंकज मिश्रा नें एसपी फतेहगढ़ को भेजे गये पत्र में कहा है कि बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया व शिव प्रताप सिंह चीनू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है| इस घटना से अधिवक्ताओं में क्रोध व भय दोनों व्याप्त है| इस मामले में पुलिस अधिवक्ताओं को पूंछतांछ के नाम पर प्रताड़ित कर रही है| मामले में दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर उन्हें अवगत कराया है| उन्होंने कहा प्रतिएक अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया का भाग है| यदि उसके मन में प्रश्न उठे कि जिला प्रशासन उनका मन सम्मान के प्रति सचेत नही है तो यह सामाजिक व न्यायिक द्रष्टि से ठीक नही है| उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी अधिवक्ता का उत्पीड़न विवेचना के दौरान ना हो| यदी मामले में अधिवक्ता के शामिल होनें के तथ्य पाए जाते है तो उसकी पूर्ण सूचना राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश को दें| जिससे उस अधिवक्ता की समीक्षा की जा सके| इसके साथ ही समस्त मामले के पर्यवेक्षण में विवेचना सीओ स्तर के अधिकारी से करायी जाए|