गुलाबी सर्दी ने बढ़ाई संडे बाजार की गर्मी, उमड़ी भीड़

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सर्दी बढ़ने के साथ ही संडे बाजार की रौनक बढ़ गई है। गरीब व निम्न तबके के लोगों ने ठंड से बचाव के लिए यहां से कपड़े खरीदे। देर शाम तक फड़ों पर भीड़ लगी रही। इसके चलते बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही।
शहर के मध्यनेहरु रोड पर हर इतवार को संडे बाजार लगता है। इसमें शहरी गरीब ही नहीं, देहात से आने वाले लोगों को सस्ते व बढि़या कपड़े, जूते व अन्य सामान मिल जाता है। मौसम में हुए परिवर्तन और सर्दी बढ़ते ही संडे बाजार गरमा गया है। हर फड़ पर गरम कपड़ों के ढेर थे। कहीं जैकेट तो कहीं स्वेटर, शाल, शर्ट-पेंट आदि सजे नजर आए। लोगों की भीड़ इन फड़ों पर सुबह से ही खरीदारी करती नजर आई। रविवार को शहर के नेहरू रोड पर लगे संडे बाजार गुलजार दिखाई दिया। सर्दी बढ़ने के साथ लोगों में गर्म कपड़ों की जरूरत बढ़ रही है। मॉल और मंहगे डिपार्टमेंटल स्टोर तक पहुच से वंचित गरीबों के लिए रविवार को शहर के मुख्य बाजार के फुटपाथ पर सजने वाला संडे बाजार किसी बड़ी नेमत से कम नहीं है। सस्ते कपड़ों की चाह में गलियों-मोहल्लों से लोग इस बाजार का रुख करते हैं। खरीदारी करने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। जैसे-जैसे सूरज चढ़ रहा था, भीड़ बढ़ती जा रही थी, क्योंकि आम लोगों को उनके बजट के हिसाब से इनमें गरम व अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में अन्य घरेलू सामान भी उनके बजट के अनुकूल मिल जाता है।