खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं नें दिखाया दम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ के कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में बच्चो नें प्रतिभाग किया| विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया|

प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में विभिन्न खेलों जैसे क्रैक्स ईटिंग रेस, टॉय कलेक्शन रेस, वाशरमैन रेस, गेट रेडी रेस, हर्डल रेस में प्लेग्रूप के छात्राओं ने भाग लिया। 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, होल्ड द बलून, सेक रेस,लेमन स्पून रेस, फ्रॉग रेस, शूज लेस रेस,रिले रेस, फ्रॉग रेस, सेक रेस, ब्लो एंड टाई द बलून, शू लेस रेस, फिल द कप, टग ऑफ वार, खो खो, पिरामिड फॉर्मेशन जैसे 42 खेलों में जूनियर एवं सीनियर कक्षा के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने कहा पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए| जिससे छात्र छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास भी हो सके। विजयी छात्रों को चेयरमैन विवेक यादव ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। विद्यालय चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने कहा विद्यालय में शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक विकास करना भी जरूरी है, जब छात्र-छात्राएं खेलो के माध्यम से प्रतिभाग करते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।