फर्रुखाबाद:(अमृत[पुर संवाददाता) रामलीला में दसरथ कैकेई संवाद के दौरान राजा की व्याकुलता देखकर दर्शकों की आँखें भी नम हो गयी| सभी नें लीला का जमकर रसास्वादन किया|
अमृतपुर के ग्राम नगला हुसा में बीते 6 दिन से श्रीरामलीला मंचन चल रहा है| जिसमे राजा दशरथ व कैकेई संवाद के दौरान राम के वन गवन का वरदान मांगे जानें से दशरथ व्याकुल हो गये| उनकी आँखों में आंसू आ गये| दशरथ के विलाप करनें वाले मंचन को देखकर श्रोताओं की भी आँखे भर आयीं| अभिनय करने वाले कलाकारों को पुरस्कार में मुद्राएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया| अतिथि प्रधान अमृतपुर सचिन तिवारी को जीवीए ग्रुप के संस्थापक विपिन अवस्थी के द्वारा श्री राम के स्वरूप की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि सचिनदेव तिवारी ग्राम प्रधान अमृतपुर,देवेंद्रदेव तिवारी, कमेटी के अध्यक्ष रामप्रकाश अवस्थी,कोषाध्यक्ष सुधीर अवस्थी,अशोक शास्त्री, बुधपाल अवस्थी, मोहन अवस्थी, सुनील अवस्थी, श्याममोहन मिश्रा , प्रिंस चौहान आदि रहे |