फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) कम्पिल के जैन श्वेताम्बर मंदिर के परिसर में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में कल 24 से 27 नवम्बर तक 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है।
गायत्री महायज्ञ के आयोजक नरेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के शांतिकुंज हरिद्वार से टोली आ रही है जो 24 नवंबर को प्रातः 10 बजे भव्य कलशयात्रा से महायज्ञ की शुरुआत होगी सायं 5 बजे संगीत प्रवचन 25 नवम्बर को प्रातः 5 बजे से साधक जप, ध्यान, योग-साधना करेंगे| उसी दिन वैदिक मंत्रों के उद्घोष के साथ विशेष देवपूजन एवं सामूहिक गायत्री महायज्ञ प्रातः 8 बजे से होगा| शाम को 5बजे से प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन होगा। 26 नवम्बर को सुबह 5 बजे जप ध्यान व योग साधना, सुबह 8 बजे गायत्री महायज्ञ व विविध संस्कार, दोपहर 2 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी व शाम को संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा व दीप महायज्ञ सम्पन्न होगा । अंतिम दिन 27 नवम्बर को 8 बजे गायत्री महायज्ञ पूर्णाहुति एवं टोली विदायी का कार्यक्रम होगा।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में प्रतिदिन 108 दम्पत्ति यजमान के रुप में भाग लेंगे एवं इस कार्यक्रम में फर्रुखाबाद जनपद के साधक परिजनों के साथ-साथ कासगंज, एटा, मैनपुरी, बदायूं आदि जनपदों से भी परिजन सम्मिलित होने वाले हैं| मीडिया प्रभारी आलोक दीक्षित ने बताया इस कार्यक्रम में 26 नवम्बर को 11000दीपकों से दीपमहोत्सव का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहने वाला है