‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की सफलता में सहभागी बने विभाग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ समाज केे लक्षित वर्ग तक पहुंचाने केे लिए जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का कार्यक्रम होगा। इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं से जुड़े पात्रों व वंचितों को लाभान्वित करने की पहल की जाएगी। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें नें कहा कि विभाग इसमें सहभागी बनते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के सम्बंध में बैठक हुईं। बैठक मे जिलाधिकारी नें अधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी । बैठक बताया गया कि 22 नवंबर 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जाएगी। जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी व लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाकर सफल बनाना है। यात्रा के तहत जनपद की समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों के जनसामान्य को प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर संतृप्त करना है। जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनकी सफलता की कहानियों का भी प्रचार प्रसार करना है। जिन पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको चिन्हित करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण अभियान, जलजीवन मिशन, पेंशन व बीमा योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए संबंधित विभागों के जिम्मेदार पहल करें। सीडीओ अरविन्द कुमार मिश्रा, एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, सीएमओ  अवनींद्र कुमार आदि रहे|