धनतेरस पर बाजार में बरसा धन, खरीदारी को उमड़ी भीड़

FARRUKHABAD NEWS





फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) धनतेरस की खरीदारी के लिए नगर क्षेत्र के बाजारों में शुक्रवार की सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ बाजारों में लगानें लगी|
शहर में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ को देखकर व्यापारी काफी खुश नजर आए। बाजार के जानकारों का कहना है कि धनतेरस पर हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। शहर में ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए इस बार भी धनतेरस पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद की है। धनतेरस पर खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है। इसके चलते शुक्रवार को शहर के सभी बाजारों में सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर के बाद शहर के बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई। खासकर बर्तन बाजार में सुबह से लेकर देर
रात तक लोगों ने खरीदारी की। यहां पर दुकानदारों ने चम्मच से लेकर रोजाना प्रयोग में आने वाले बर्तन, डिनर सेट, कूकर आदि की काफी अच्छी रेंज मंगा रखी थी। ऐसे में लोगों


ने अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से बर्तन बाजार में कुछ न कुछ खरीदा। इसके साथ ही सर्राफा बाजार में भी पूरे दिन रौनक रही। इस दिन अधिकतर लोगों ने लक्ष्मी गणेश जी के चांदी के सिक्के, मूर्तियां, सोने के सिक्के, ज्वैलरी आदि खरीदी। जिसका जैसा बजट था,
उसने अपने हिसाब से सर्राफा बजार में जाकर खरीदारी की। इसी तरह वाहन की दुकानें भी देर रात तक गुलजार रहीं। यहां पर लोगों ने कई दिन पहले से ही अपने-अपने वाहनों को बुक करा दिया था। ऐसे में उन्होंने शुभ मुहुर्त में जाकर अपने-अपने वाहन लिए। इसके साथ ही अधिकतर लोगों ने आज ही शोरूम पर जाकर वाहन खरीदे। इसके चलते देर रात तक वाहन बाजार में काफी रौनक रही। इसी तरह इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर भी लोग कुछ न कुछ खरीदते नजर आए। एलईडी टीवी, फ्रिज वाशिग मशीन की काफी डिमांड रही। ठंडी सड़क के इलेक्ट्रानिक हाउस पर भीड़ नजर आयी | यहां ग्राहकों के लिए विशेष आफर दिये गये| इलेक्ट्रानिक हाउस के मालिक हरमीत सिंह के साथ ही उनके सहयोगी मनोज गुप्ता, सिमरन सिंह , सिद्धांत गुप्ता आदि नें दुकान की व्यवस्था देखी| इसी तरह दीपावली पर घरों की साज-सज्जा, कैलंडर, पोस्टर, रेडिमेड रंगोली, मूर्तियां, गिफ्ट पैक, के अलावा मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ रही।

मोबाइल वाला के मटका ऑफर में निश्चित उपहार
घुमना स्थित व्यापारी नेता इस्लाम चौधरी के ‘मोबाइल वाला’ दुकान पर उपहारों की भरमार दिखी| दुकान पर मटका ऑफर में लोगों को निश्चित उपहार मिल रहें हैं | धनतेरस को जमकर लोगों नें मोबाइल की खरीददारी की|