दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या करनें में महिला व उसके दो पुत्र फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रंगदारी ना देनें पर दुकानदार की महिला व उसके दो पुत्रों के खिलाफ दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या करनें के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है|



कोतवाली फतेहगढ़ के बहेलियन नगला निवासी सुरेन्द्र पुत्र फूल सिंह नें एफआईआर दर्ज करायी| दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि वह अपने पिता फूल सिंह व भाई नरेंद्र सिंह के साथ गाँव में ही समोसे की दुकान चलातें हैं| गाँव के ही मोनू, राम पुत्र सतेन्द्र उर्फ मुन्ना रंगदारी बसूल करते थे| आये दिन उसकी दुकान से समोसे ले जाते थे पैसे मांगने पर गाली-गलौज करते थे| बीते 6 नवंबर को आरोपी आये और पिता फूल सिंह से शराब पीने के लिए रंगदारी मांगने लगे| जब मना किया तो अंजाम भुगतनें की धमकी देनें देकर चले और कुछ देर बाद लाठी-डंडो से लैस होकर आये उनके साथ उनकी माँ पुष्पा भी थी | आरोपी पिता फूल सिंह व भाई नरेंद्र के साथ मारपीट करनें लगे | उन्होंने पिता फूल सिंह पर जान से मारनें की नियत से कई बार किये | जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गये| उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| पुलिस नें मोनू, राम व उनकी माँ पुष्पा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया| जाँच प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह को दी गयी है|