फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे इंजन नगर मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव के निर्देशन मे बिना टिकट रेल यात्रियों के धरपकड बस रेड अभियान में सोमवार चल टिकट परीक्षकों द्वारा 32 रेल यात्रियों को बिना टिकट रेल यात्रा करते हुए घर पकड़ा गया ,जिन से 31,560 रुपए रुपए जुर्माना वसूला गया।
पूर्वोत्तर रेलवे फतेहगढ़ के सीनियर मुख्य चल टिकट परीक्षक रामजीवन सिंह के नेतृत्व में दस चल टिकट परीक्षको व जीआरपी व आरपीएफ के साथ विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट रेल यात्रियों की घर पकड़ के लिए, बस रेड अभियान सोमवार सुबह शमशाबाद स्टेशन से कन्नौज स्टेशन के मध्य जगह-जगह आधा दर्जन ट्रेन रोककर बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले 32 यात्रियों को घर पकड़ा गया।
बस रेड अभियान में शमशाबाद से कन्नौज के मध्य 05390 व 05420 व 04135 व 05379 व 04134 व 15040 ट्रेनों मे बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले पकड़े गए 10 यात्रियों से मौके पर ही चल टिकट परीक्षकों ने 2930 जुर्माना वसूला तथा इसके अलावा मौके पर जुर्माना अदा न करने वाले बिना टिकट 22 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट शिवमकुमार के समक्ष पेश किया गया। इन सभी यात्रियों से 28630 जुर्माना वसूला गया।