स्पेशलिस्ट देंगें छात्रों को कम्पूटर की बेहतर शिक्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने आज नगर के मोहल्ला बूरा वाली गली स्थित श्री साईं कम्पूटर सेंटर का फीता काटकर उदघाटन किया|

माईक्रोसोफ्ट ऑफिस द्वारा कम्पूटर के उत्तर प्रदेश व उत्तरांचल के लांचिंग मैनेजर सईद अख्तर ने बताया कि कम्पूटर प्रशिक्षण के बाद उत्तीर्ण छात्रों को माईक्रोसोफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट का प्रमाण पत्र मिलेगा जिसको इंटरनेट पर चेक किया जा सकता है| यह प्रमाण पत्र सरकारी व गैर सरकारी विभागों में भी मानी होगा|

उन्होंने बताया कि छात्रों की परीक्षा ऑन लाइन दो प्रकार की होगी| प्रथम साईबर लर्निंग की तथा दूसरी माईक्रोसोफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट की| केंद्र के डायेरेक्टर नितिन गुप्ता ने बताया कि रविवार को छात्र अपना ऑन लाइन सायेबर लर्निंग पर फ्री टेस्ट कर सकते हैं| जिससे छात्रों को अपनी योग्यता की स्वयं जानकारी प्राप्त हो सकेगी कि वह कितना प्रशिक्षण ले चुके हैं|

उदघाटन के दौरान व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, सतीश चन्द्र गुप्ता, संजय गर्ग, अभिनव सक्सेना, सोनू, चौधरी अमरीश गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|