फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से मुकदमा वापस लेने कि मांग की।
सोमवार को कांग्रेस शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पंहुचे उअर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र को सौंपा| नगर अध्यक्ष नें कहा कि 2015 में गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुतेश्वरनन्द पर हुए बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में 5 अक्टूबर को निकाली गई प्रतिकार यात्रा “में नामजद 82 लोगों में से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री को छोड़कर शेष 81 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे सभी को बरी कर दिया गया। जिसका संदर्भ लेते हुए अपर सत्र न्यायाधीश वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने उन 81 लोगों को बरी कर दिया गया। इससे स्पष्ट है कि सनातन का नाम लेने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ना तो सनातन के लिए श्रम दृष्टि रखती है, न ही कानून के समक्ष समता पर आधारित विधि के शासन में ही उसका विश्वास है, उसके लिये सनातन शब्द किसी आस्था व विश्वास का प्रतीक नहीं है बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का हथियार मात्र है। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, वरुण त्रिपाठी, अर्जुन शर्मा, जुबेर खां, खालिद उस्मानी आदि रहे|