हत्या में सजायाफ्ता सेन्ट्रल जेल के बंदी नें तोड़ा दम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हत्या के मामले में सजायाफ्ता वृद्ध बंदी नें बीमारी के चलते लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया| बंदी का आक्सीजन स्तर कम हो गया था| जेल अधिकारियों नें पुलिस को तहरीर दी |
जनपद सीतापुर के पिसवां कप्सा निवासी 79 वर्षीय विपत्ती लाल जनपद हरदोई के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय से हत्या आदि के मामले में आजीवन कारावास व 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया था| हत्या का मुकदमा वर्ष 2007 में दर्ज किया गया था| जबकि केस की सुनवाई के बाद विपत्ती लाल को 18 जनवरी 2011 को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था| उसे जिला कारागार हरदोई से 17 अगस्त 2014 को सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ भेजा गया था| वह सेन्ट्रल जेल में उसे साँस फुलनें व खांसी आदि के समस्या रहती थी| शनिवार को उसे सुबह 6:30 बजे बंदी रक्षक जितेन्द्र कुमार व सनी चौरसिया की सुरक्षा में लोहिया अस्पताल भेजा गया | लोहिया अस्पताल में 7:10 बजे चिकित्सक नें परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया|
जेलर बद्री प्रसाद नें बताया की बंदी की मौत हुई है| विधिक कार्यवाही की जा रही है| उसका आक्सीजन लेबल कम होनें पर लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया |