अपर निदेषक के आने पर भी नहीं बदले लेबर रूम के गद्दे

Uncategorized

फर्रुखाबादः अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एसके सिंह को शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में आज भी पुराने गद्दे ही मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों में हडकम्प मचा रहा।

शुक्रवार को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे अपर निदेशक डा. एसके सिंह व सीएमओ पीके पोरवाल ने वहां का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने आपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और वहां की सक्शन मशीन को देखा। वही उन्होने डिलेवरी रूम का निरीक्षण किया जहां बेड़ पर पुराने गद्दों को देखकर वह काफी नाराज हुए और उन्होने डा. महेन्द्र कुमार से नये गद्दे मंगवाने के लिए कहा। विदित है कि इसी सप्ताह आये स्वास्थ्य मंत्री नसीमुद्दीन ने भी निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पुराने गद्दे देखकर आपत्ति जतायी थी।

अपर निदेशक सबसे पहले इमरजेन्सी बार्ड में पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों के हाल-चाल लिये। वही उन्होने अस्पताल परिसर की चटकी दीवारो को देखा और मौजूद चिकित्साधीक्षक डा. महेन्द्र कुमार से कहा कि जेई को बुलाकर जहां-जहां दीवारे चटकी हैं उनको ठीक करा देें। इसके बाद वह सीधे औषधि स्टोर रूम में पहंुचे और ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट हरेन्द्र गंगवार से दवा के सम्बन्ध में जानकारी ली और कमरे के अन्दर गन्दगी को देख साफ-सफाई के निर्देश दिये। इधर अस्पताल गेट पर लगे कूडे के ढेर को देखकर वहां मौजूद चिकित्साधीक्षक से कहा कि यहां पर नगर पालिका में बात करके एक कूड़ादान रखवा दीजिए। जिससे यहां का कूड़ा कूडेदान में पड़ता रहेगा और गन्दगी से निजात मिलेगी। इस दौरान एसीएमओ डा. राजवीर सिंह मौजूद रहे।