हाईकोर्ट के आदेश के बाद अमर सिंह हो सकते हैं गिरफ्तार!

Uncategorized

इलाहाबाद। चौंकिये मत, ऐसा हो सकता है कि पूर्व सपा नेता अमर सिंह की गिरफ्तारी कभी हो जाये। इसे आप अमर सिंह का बुरा वक्त कहें या फूटी किस्मत, जिससे एक के बाद एक उनके लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अभी सीडी प्रकरण से लगी आग शांत भी नहीं हो पायी थी कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें एक और तगड़ा झटका दे दिया। हाईकोर्ट ने अब से थोड़ी देर पहले अमर सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की बात कही थी।

मालूम हो कि सपा के पूर्व नेता अमर सिंह पर कानपुर के बाबूपुरवा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। अमर सिंह पर आरोप है कि जिस समय सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में विराजमान थी उस समय अमर सिंह ने कई अवैध कंपनियों के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए करोड़ो कमाये हैं, जिसका कोई लिखित प्रमाण उपस्थित नहीं है। ये बात साल 2003 और 2007 की है। अमर सिंह के ऊपर 400 करोड़ रूपये की हेरा-फेरी का आरोप लगाया गया है।

जिसके खिलाफ अमर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी उन्हें गिरफ्तार ना किया जाये। उसी याचिका को आज कोर्ट ने खारिज कर दिया है और प्रवर्तन निदेशालय उनसे कभी भी कोई भी प्रश्न कर सकता है, यहां तक की अगर उन्हें गिरफ्तार भी करना पड़े तो वो कर सकता है। यही नहीं कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से एक महीने के भीतर जांच की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।