फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीते लगभग 10 माह पूर्व बालक की हत्या की गयी थी| लेकिन उसके हत्यारे का पता नही चल रहा था| पुलिस को आरोपी की तलाश थी| रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली और उन्होनें हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल बीते 25 नवंबर 2022 को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी संतोष कुमार शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र अंशुल उर्फ तोता खेलने की कहकर अपने घर से निकला था। शाम पांच बजे उसे लोगों ने खेलते देखा भी था। इसके बाद वह लापता हो गया। बच्चे के पिता दिल्ली में सिलाई का काम करते हैं। देर शाम तक स्वजन उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा| अगले दिन यानी 26 नवंबर को शनिवार को उसकी मां पूजा शर्मा ने कायमगंज कोतवाली मे फोटो, हुलिया व पहने कपड़े लिखकर बेटे के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने इस सूचना पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। 27 नवंबर की सुबह शौच को गये गांव कांकर नगला के किसी व्यक्ति ने गांव रायपुर में रमेश के करौंदा के बाग में बच्चे का शव देखा। जिसके बाद पुलिस नें अपहरण का मुकदमा हत्या में तरमीम किया| पुलिस की विवेचना चल रही थी| उसी बीच पुलिस नें आरोपी बाबी उर्फ अनीश शर्मा निवासी भगौलीपुर कायमगंज को गिरफ्तार किया| आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक को करौंदे के बाग में दारु पिलाई जब उसे नशा हो गया तो उसके साथ गलत कार्य किया इसके बाद उसकी गला घोटकर हत्या कर दी|
वैज्ञानिक विवेचना के जाल में फंसा आरोपी
दरअसल पुलिस नें सारे पहलुओं की जाँच के बाद पुलिस नें विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों का डीएनए सैम्पल लेकर मिलान के लिए विधि विज्ञान प्रयोग शाला भेज दिया| जिससे आरोपी मनोवैज्ञानिक दबाब में आ गया और घटना की सच्चाई को कबूल कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी संतोष शर्मा दिल्ली में सिलाई का काम करते हैं। उनका पुत्र अंशुल शर्मा(12) शुक्रवार शाम घर के बाहर से लापता हो गया। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन सुराग नहीं लगा। शनिवार शाम छह बजे अंशुल की मां पूजा शर्मा ने अनहोनी की आशंका जताकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
सूचना पर पिता संतोष शर्मा भी दिल्ली से आ गए थे। रविवार भोर पड़ोसी रायपुर गांव के पास परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परमनगर निवासी मुलायम ने गांव के ही रमेश के करौंदे के बाग में कुछ कुत्ते दौड़ते देखे। मुलायम ने वहां जाकर देखा तो अंशुल का शव पड़ा था।
इसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।