हापुड़ घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, वर्क रहा संस्पेड

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्च का विरोध अब प्रदेश के लगभग सभी जिलों में होना शुरू हो गया है। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर फतेहगढ़ न्यायालय में अधिवक्ताओं नें भी न्यायिक कार्य से विरत होकर प्रदर्शन किया |
बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार सक्सेना व कार्यवाहक सचिव राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता बार एसोसिएशन भवन में एकत्रित हुए और उसके बाद उन्होंने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया| पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की| दरअसल हापुड़ में महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में बीते मंगलवार को वकीलों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। इस पर पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। पुरुष अधिवक्ता के साथ-साथ पुलिस ने महिला अधिवक्ता पर भी लाठीचार्ज किया था। जिसके विरोध की आग जनपद में भी आ गयी| आक्रोशित अधिवक्ताओं नें जुलूस निकाल कर सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र को सौंपा | इस दौरान अरविंद वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, सोनू मिश्रा, शेर सिंह यादव, शहजाद अली बंटी, ऋषि अवस्थी, देवेंद्र सिंह यादव, सतेन्द्र यादव, सौरभ मिश्रा व राजेन्द्र मिश्रा आदि रहे |