जेई का आरोप सांसद नें दी जान से मारनें की धमकी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) ग्रामीणों पर दर्ज विद्युत परिवर्तक चोरी की एफआईआर में जेई से पैरवी के दौरान सांसद की कहा-सुनी हो गयी| जिसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | जेई नें आरोप लगाया कि सांसद नें उन्हें जान से मारनें की धमकी दी है|
अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता होरीलाल नें बीते 20 अगस्त में ग्राम नगरिया वसोला कायमगंज निवासी जितेन्द्र पुत्र भूटानी, दल सिंह पुत्र काशीराम, शिवराम पुत्र श्रीकृष्ण, मौजी लाल पुत्र लंकुश, रामरहीश पुत्र गजराज व् अज्ञात लोगों खिलाफ ग्राम मुंशी नगला में लगेट्रांसफार्मर को नाव से चोरी कर लेनें की एफआई आर दर्ज करायी थी | जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण सांसद मुकेश राजपूत से मिले और कहा कि मुंशी नगला में ट्रांसफार्मर बंद पड़ा था और मेरे गाँव के ट्रांसफर्मर काफी दिनों से खराब था कई बार शिकायत के बाद भी नही बदला गया| जिससे मुशी नगला का ट्रांसफार्मर अपने गाँव में लाकर लगा दिया | लेकिन जब जेई नें एफआईआर करानें पर ग्रामीण सांसद के पास पंहुचे| सांसद नें जेई को फोन किया| फोन के दौरान जेई की भाषा शैली से असंतुष्ट सांसद भड़क गये और जेई को गाली-गलौज कर मारनें पीटनें के लिए भी कहा| जेई नें कहा कि उनको जान से मारनें की धमकी दी है और वह अपने परिवार को बतायेगा कि मुझे कुछ भी होता है तो सांसद जिम्मेदार होंगे |
सांसद मुकेश राजपूत नें जेएनआई को फोन पर बताया कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर जेई को फोन किया था| लेकिन जेई की भाषा शैली एक सांसद को लेकर ठीक नही थी| लिहाजा कहा-सुनी हो गयी| आडियो में कही भी जान से मारनें का जिक्र नही है| जेई का आरोप फर्जी है| जेई आम जनता को बेबजह परेशान कर रहा है|