फर्रुखाबाद: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल के आवास पर बीती रात चौकीदार तन्नू श्रीवास्तव का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी|
कोतवाली फतेहगढ़ एक मोहल्ला हांथीखाना निवासी स्वर्गीय कल्लू का २५ वर्षीय पुत्र तन्नू बीती रात सीएमओ आवास पर चौकादारी की ड्यूटी कर रहा था| रात १० बजे जब दूसरा कर्मचारी जब ड्यूटी पर गया तो उसने तन्नू को औंधे मुंह जमीन पर पड़ा देखा| सीएमओ कार्यालय के बाबू श्याम बहादुर ने कल्लू को रात ११ बजे लोहिया अस्पताल पहुंचाया| डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|
तन्नू की पत्नी रूबी बुरी तरह बिलखने लगी| कानपुर थाना सिकन्दर के मोहल्ला सरदारपुर निवासी रामकृष्ण की पुत्री रूबी का ८ वर्ष पूर्व तन्नू से विवाह हुआ था| उसके ६ वर्ष की पुत्री काजल व ४ वर्ष का पुत्र रानू है| बताया गया कि तन्नू ने बीते दिन बैंक खाते से ६० हजार रुपये निकाले| वह दिन के २ बजे यह कहकर गया कि खाना बनाओ अभी लौटकर आता हूँ|
तन्नू के शरीर पर कोई जाहिरा चोट का निशान न मिलने से उसकी मौत का कारण और गहरा गया| अनुमान लगा गया कि जहर देकर उसकी ह्त्या की गयी| डॉ पोरवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चौकीदार की मौत का कारण पता चलेगा|
डॉ आरसी सुन्दरम ने तन्नू के शव का पोस्टमार्टम किया| पोस्टमार्टम ने तन्नू के मौत का स्पष्ट नहीं हो सका| विषैला पदार्थ खाए जाने की आशंका के कारण उसका बिसरा सुरक्षित रखा गया फिलहाल तन्नू की मौत का कारण उजागर हो पाना मुश्किल है|