फर्रुखाबाद: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेत की सिंचाई करते समय ग्रामीण रामसुमिरन लोधी बिजली का करेंट लगने से बुरी तरह झुलस गया|
थाना कमालगंज एक ग्राम उग्रापुर निवासी रामसुमिरन बीती रात १० बजे गाँव के परुशराम वर्मा के बटाई पर लिए खेत में गुहिया फसल की सिंचाई कर रहा था| उसी समय उसकी गर्दन खेत से निकालने वाले बिजली के तार से छू गयी| करेंट लगने से उसकी गर्दन व दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए|
काफी देर तक ग्रामीण बेहोश खेत में पडा रहा होश आने पर किसी तरह घर पहुंचा| उसके बेटे केशराम ने आज सुबह घायल बाप को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| केशराम ने बताया कि बीते करीब डेढ़ वर्ष से बिजली के तार खेत से करीब साढ़े ४ फुट की दूरी पर लटक रहे हैं| गाँव वालों ने तारों के बीच लकड़ी का खम्भा लगा दिया था जिससे तारों की कुछ ऊँचाई बड़ गयी थी| बीते माह खम्भा गल गया और तार काफी नीचे लटकने लगे| कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की|