फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जीआरपी ने चेकिंग के दौरान ट्रेन के कोच में मासूम दुधमुही बच्ची मिली| जिसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया| जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा |
फर्रुखाबाद जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि छपरा से फर्रुखाबाद आने वाली 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से, शाहजहांपुर जिले के थाना कलान के नई बस्ती रूपनपुर निवासी विनोद कुमार अपनी गर्भवती पत्नी शिल्पी एवं डेढ़ माह की पुत्री जागृति के साथ जनरल डिब्बे का टिकट लेकर एक एसी कोच में चढ़ गए थे।
उन्होंने बताया कि ट्रेन कंडक्टर (टीटीई) ने टिकट चेकिंग में डेढ़ माह की बालिका समेत दंपत्ति को ट्रेन रुकने पर अगली स्टेशन पर कोच बदलने की हिदायत दी।
इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद- कानपुर रेलखंड के जशोदा स्टेशन पर दूसरी ट्रेन क्रॉसिंग के लिए जैसे ही उत्सर्ग एक्सप्रेस रूकी वैसे ही डेढ़ माह की बालिका को उसी कोच में ही छोड़कर विनोद कुमार अपनी पत्नी के साथ प्लेटफार्म पर उत्तरा ही था कि अचानक ट्रेन फर्रुखाबाद के लिए चलपडी और दम्पत्ति जसोदा प्लेटफार्म पर खड़े-खड़े ही तेज गति वाली रेल देखते रह गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ आज शुक्रवार पूर्वान्ह करीब 1:08 बजे,उत्सर्गएक्सप्रेस के एसी कोच मे, पहुंचेऔर डेढ़ माह की बालिका को बरामद कर थाने लाये और मां बाप को थाने बुलाकर सौंप दिया ।