जीएसटी विभाग की वसूली सुस्त, शासन को जायेगी रिपोर्ट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में जीएसटी विभाग की वसूली रिपोर्ट खराब होनें से शासन को पत्र भेजनें के निर्देश दिये गये गये हैं |
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जीएसटी विभाग की बीते माह से रिपोर्ट खराब चल रही है। बैठकों में निर्देश मिलने के बाद वसूली में सुधार करने का कुछ विशेष प्रयास भी नही किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। आबकारी, परिवहन, विद्युत, स्टांप विभाग को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|
पशुओं की शतप्रतिशत ईयर टैगिंग कराने के निर्देश
जिलाधिकारी समस्त कार्यकारी संस्था को निर्धारित समय अवधि में मानक के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पशुपालन विभाग को पशुओं की शतप्रतिशत ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त का लाभ दिया गया है उन सभी के यहां निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|