निलंबन के बाद भी डटा है राजेपुर विपणन सहायक

Uncategorized

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी के निर्देष पर मार्केटिंग गोदाम पर छापे के दौरान मिली अनयिमितताओं के आधार पर आरएफसी द्वारा निलंबित कर दिये जाने के बावजूद अभी भी विपणन सहायक महेंद्र शुक्ला अभी भी काम कर रहा है, जबकि दूसरा निलंबित लिपिक रामऔतार द्विवेदी चिकित्सीय अवकाष पर चला गया है।

विदित है कि दो माह पूर्व जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने राजेपुर हाट गोदाम पर वाहन रुकवाया तो कर्मचारी गोदाम से भाग गये थे। शक के आधार पर डीएम ने गोदाम के सत्यापन के निर्देष दिये थे। एसडीएम अमृतरपुर ने गोदाम के सत्यापन के दौरान स्टाक और अभिलेखों में कई अनियमिततायें पकड़ीं थीं। डीएम की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर संभागीय खाद्य नियंत्रक कानपुर वेदप्रकाष वर्मा ने गोदाम पर तैनात विपणन सहायक महेंद्र कुमार शुक्ला और संबंधित लिपिक रामऔतार द्विवेदी को निलंबित कर दिया था। निलंबन आदेष के दो सप्ताह बाद भी डिप्टी आरएमओ यादराम ने आज तक दोनों अपचारी कर्मचारियों को निलंबन आदेष ही प्राप्त नहीं करा पाया है। नतीजे में विपणन सहायक महेंद्र कुमार अभी भी कार्यरत है, जबकि निलंबन की भनक लगते ही लिपिक रामऔतार द्विवेदी चिकित्सीय अवकाष पर चला गया है।

संभागीय खाद्य नियंत्रक कानपुर वेदप्रकाष वर्मा ने बताया कि उनको इस तथ्य की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो डिप्टी आरएमओ के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।