लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में रविवार देर रात झमाझम बारिश हुई थी,जिसके कारण सोमवार को दिनभर निकली धूप ने मौसम में उमस बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार के बाद एक बार फिर प्रदेश में बारिश कम होने के आसार हैं।इसके बाद अगले सप्ताह में अच्छी बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में लखनऊ के अलग-अलग जगहों पर 13 से 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मंगलवार के बाद लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की-फुल्की बारिश ही दर्ज की जाएगी। तराई बेल्ट से जुड़े और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पाकिस्तान से होते हुए कश्मीर की ओर जाने वाला एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते बुधवार से उत्तराखंड से सटे पश्चिमी जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं।