पुलिस ने लावारिस कार को थाने पहुंचाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कम्पिल के ऐतिहासिक रामेश्वर मंदिर के निकट सायं लावारिस नई बिना नंबर की बुलेरो कार देखे जाने पर सनसनी फ़ैल गई| अडोस-पड़ोस के लोगों ने काफी प्रयास किया कि आखिरकार कार को किसने लाकर यहाँ खड़ा किया है| कोई सुराग न मिलने पर लोगों ने थाना कम्पिल पुलिस को सूचना दी|

थाना कम्पिल प्रभारी इंस्पेक्टर सिराज अहमद ने भी मौके पर जाकर कार मालिक को तलाश किया| लेकिन कोई सफलता नहीं मिली| पुलिस ने कार के हैंडल लाक को खुलबाकर उसे थाने पहुंचाया| इंस्पेक्टर श्री अहमद ने बताया कि कार के आगे-पीछे प्रेस की स्टीकर लगा है|