नौकरी का झांसा देकर लाखों लिये ठग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) नौकरी के नाम पर लाखों रूपये ठगी कर ली गयी| जब लोगों को ठगे जानें की जानकारी हुई तो उन्होंने थानें की तरफ रुख किया| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है |
थाना राजेपुर पंहुचे पीड़ित आकांक्षा, शिवानी, शिवकुमार, अजयवीर, स्वाति, काजल, अर्जुन व निखिल आदि नें पुलिस को बताया की एक कम्प्यूटर सेंटर संचालक व पिता-पुत्र नें मिलकर उनके साथ ठगी की है| शिकायत करनें वाले लोगों नें पुलिस को बताया की उनसे डी फार्मा, ए फार्मा आदि कोर्स करनें के लिए आरोपियों नें उनसे हजारों रूपये की ठगी की| जब वह कालेज में पंहुचे तो उनका दाखिल नही निकला | वहीं कुछ लोगों से एम्बुलेंस में चालक, रोडबेज में परिचालक, मुकदमा में नाम निकलवानें के नाम पर पैसे लेते थे| आईटीआई में दाखिला करानें के नाम पर भी बसूली की गयी| पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने में कार्रवाई जाँच की। ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद समझौता करने का प्रयास तेज कर दिया। काफी देर तक बातचीत होती रही| जिसमें ठगी करने वाले लोगों ने 6 लाख 75 हजार रुपये ठगी करनें की बात कबूल की| रकम वापसी के लिए 8 दिन का समय भी मांगा गया। थानाध्यक्ष दिवाकर सरोज नें बताया कि अभी तहरीर नहीं दी है| आरोपियों नें आठ दिन में रकम वापस करनें का भरोसा दिया है| यदि रकम वापस नही होगी तो विधिक कार्यवाही की जायेगी|