फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कस्बा में कबाड़े का सामान लेने आए व्यापारी से युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। उन पर लूट का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बा के रामपुर निवासी रामजीवन राठौर कबाड़े का व्यापार करते हैं। मंगलवार दोपहर रामजीवन का पुत्र अंशु राठौर कस्बा में पिकअप गाड़ी से कबाड़े का सामान उठाने आया था। अनिल कुमार के यहां गाड़ी रोककर अंशु सामान लदवा रहा था। तभी वहां कस्बा के रहने वाले आठ युवक आए और अंशु से गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। धमकी देकर हमलावर वहां से भाग गए। अंशु ने घटना की सूचना परिजनों को दी। कन्नौज के भाकियू भानूगुट के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ चिंटू परिजनों के साथ पहुंचे। वह अंशु के साथ थाने गए। वहां अंशु ने पुलिस को तहरीर दी। अंशु ने मारपीट के बाद युवकों पर बैग में रखे 1 लाख 15 हजार लूटने का आरोप लगाया। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश, कस्बा प्रभारी प्रशांत कुमार टीम के साथ युवकों की तलाश में छापा मारने पहुंचे। युवकों के न मिलने पर पुलिस दो महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने बुला लाई। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। मामला मारपीट का है। लूट का आरोप संदिग्ध है।