‘ब्लू हैबन रेस्टोरेंट’ के ध्वस्तीकरण की तैयारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते एक दिन पूर्व रज्जू खान सहित कई लोगों पर करोड़ों की अबैध भूमि की बिक्री करनें में एफआईआर हुई| वहीं रविवार को उसके ब्लू हैबन रेस्टोरेंट के ध्वस्तीकरण का जिन्न भी बाहर आ गया| जिससे माहौल में और तेजी आ गयी है|
दरअसल बीते 24 जून को कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिबिल लाइन मड़ैया निवासी सुधीर दिवाकर की तहरीर पर थाना मऊदरवाजा में सिबिल लाइन निवासी रज्जू उर्फ खालिद व मां कामिल निशा बेगम, अहमद इकबाल, नूरुल इरफान व जकी अनवार अहमद, सुल्तान पुत्र अनवार अहमद, मसूदा खातून पत्नी सैय्यद अनवार अहमद निवासी कस्बा समधन गुरसहायगंज कन्नौज, हाथी खाना फतेहगढ़ निवासी अकरम फारुखी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद , साबिर अली पुत्र अस्फाक निवासी शीशमबाग कैंट फतेहगढ़, रजी पुत्र सफीक निवासी शीशमबाग कैंट फतेहगढ़ के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 504, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस नें एफआईआर में रज्जू के खिलाफ जाँच शुरू ही की थी कि रज्जू के होटल पर कार्यवाही का जिन्न भी सरकारी फाइलों के बाहर आ गया|
दरअसल जिलाधिकारी से शिकायत की थी| जिसमे कहा था कि रज्जू खान नें सपा सरकार के दौरान सरकारी सम्पत्ति पर अवैध रूप से ब्लू हैबन होटल का निर्माण कराया है| जिलाधिकारी के आदेश के बाद नियत प्राधिकारी/ नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र की तरफ से 1 जून को रज्जू खान को होटल गिरानें का आदेश जारी किया गया| जिसमे कहा कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत होटल के भवन का निर्माण किया गया है| जिहाजा होटल मालिक खुद एक सप्ताह के भीतर होटल अबैध निर्माण खुद हटा लें |अन्यथा अधिशाषी अधिकारी के माध्यम से हटवाया जायेगा |