मंडी सचिव पर लटकी निलंबन की तलवार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे मंडी सचिव के बिना बताये मुख्यालय से गायब होनें पर निलंबन की तलवार लटक गयी है|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे कृषक वरजोर सिंह निवासी ग्राम झसी विकास खण्ड-कमालगंज ने बताया कि भारत सरकार की हर घर जल योजना के तहत पिछले कई महिनों से गाँव की गलियों में पाइप लाइन डाली गयी थी। कई महिनों से नालियाँ आज तक खुली पडी हुई है। ग्राम वासियों को दैनिक कार्यों एवं आने जाने हेतु भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हें सही कराये जाने की माँग की गयी। डीएम नें व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये | सहायक अभियन्ता जल निगम के द्वारा ग्राम गुतासी में पाइप लाइन में पानी पश्चिमी इलाके में आता है लेकिन पूर्वी इलाके में पानी नही आता है इस प्रकरण मे समय से जॉच न किये जाने से समस्या बनी हुई है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्मिक को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। हरिलाल राजपूत निवासी ग्राम मिलिकिया विकास खण्ड शमशाबाद ने बताया कि कुछ दिन पहले विधुत चोरी का अभियान गाँव में चला था जिसमें लगभग 15 लोगों को पकड़ा गया था। 04 गरीब लोगों पर जुर्माना लगा दिया गया बकाया को छोड़ दिया गया। नेकपुर चौरासी वार्ड न.-13 के किसान ने बताया कि वार्ड में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया करा दिया गया, लेकिन पात्रों को इस योजना का लाभ आज तक नही मिला। जॉच कराकर पात्रों को योजना का लाभ दिलाये जाने की माँग की गयी। अताईपुर कोहना विकास खण्ड शमशाबाद के गाँव में आवारा पशुओं से दिलाये जाने की मांग की गयी तथा इसी गाँव में बाल विकास पुष्ठाहार की सामग्री ऑगनबाड़ी के द्वारा नही बांटी जा रही है। कृषकों को बीज वितरण में अपने चहेतो को मिनी किट इत्यादि उपलब्ध करा दी जाती है, जबकि अन्य किसान इस लाभ से वंचित रहे जाते है। कोआपरेटिव सोसाइटी के सचिव द्वारा समिति के सदस्य किसानों से राशि लेकर उन्हें रसीद न देकर कृषकों से दुबारा बसूली कराये जाने का विरोध कृषकों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निबन्धक को धारा 65 में जॉच के लिए निर्देश दिया| मण्डी सचिव सातनपुर को बिना बताये मुख्यालय से अनुपस्थिति होने के कारण निलम्बन के लिए नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए निर्देश दिया गया।