आरोग्य मेले से गायब मिले दो फार्मासिस्ट सहित चार पर होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमृतपुर, सबलपुर, पिथनापुर का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया।
जिलाधिकारी को स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण में पीएचसी पिथनापुर में शैलेन्द्र फार्मासिस्ट, पीएचसी सबलपुर में प्रभाकर फार्मासिस्ट, एएनएम वेदवती, एएनएम अंजली अनुपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पीएचसी अमृतपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 61 मरीजों का स्वास्थ्य चैकअप किया गया । उपस्थित डाक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि पीएचसी में दवाईयों की कोई कमी नहीं है। प्रसव इकाई भी रनिंग में है। रविवार को भी चार-पांच प्रसव होने है। महिने में लगभग 70-80 प्रसव कराये जाते है। जिलाधिकारी ने प्रसव इकाई में गर्भवती महिलाओं हेतु कूलर आदि लगवाने के निर्देश दिये। डीपीआरओ को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। पीएचसी अमृतपुर में बेहतर व्यवस्थायें देख जिलाधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त की। पीएचसी पिथनापुर में 25 एवं पीएचसी सबलपुर में 18 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।