बिजली चोरों के घर छापेमारी आधा दर्जन से अधिक पकड़े

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को शाम अचानक बिद्युत विभाग की गाड़ियों को देखकर विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया| लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी|
दरअसल नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के साथ कानपुर के मुख्य अभियंता असलम शेर, सचल दल के एआई जितेन्द्र पाल, अधिशाषी अभियन्ता विवेक अस्थाना आदि नें कादरी गेट के गंगा नगर कालोनी में दबिश मारी| जहाँ एक कटिया पकड़ा गया और मीटर में भी गड़बड़ी मिलनें पर उनका मीटर ही उखाड़ लिया | इसके बाद टीम मनिहारी पंहुची जहाँ आधा दर्जन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी| कई के मीटर में गडबडी मिलने पर उनके मीटर उखाड़े गये| यहाँ भीड़ अधिक होनें पर पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ी |