फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण के उपरांत दिव्यांग छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए|
शहर के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर हाउसकीपिंग अटेंडेंट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था| संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा की इस योजना में प्रतिभाग करने वाले 60 में से 57 सफल छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा रुपए 5000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी संस्था की प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारे संस्थान में इस प्रकार की सरकारी योजनाओं का आयोजन समय समय पर होता रहता है जिसके माध्यम से छात्र आत्मनिर्भर बन सके| गुलअफरोज, हिमांशु सक्सेना, शोभावर्मा, दीपाली, आलोक, रिंकी, राजनेश, अजहर, दीपक, संजीव, नेमकुमार, चंद्रपाल, नसरीन, अनिल, छाया, शिवानी, राजू, सत्याक्षी, लक्ष्मी, अरविंद, सोनी, अमित, शिराजली, सुनैना पाल, अमरनाथ सहित कुल 57 छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए गये| सोनम शुक्ला, शिल्पी सक्सेना, सुपर्णा मिश्र, नेहा सिंह, सोनेलाल आदि रहे।