फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीके स्पोर्ट्स कांपलेक्स में समर कप टूर्नामेंट के पहले दिन कानपुर और छिबरामऊ की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें कानपुर की टीम ने 48 रन से छिबरामऊ की टीम को हराकर मैच जीत लिया। मोहसिन रजा को मैन ऑफ दा मैच की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
फतेहगढ़ के याकूतगंज क्षेत्र में स्थित बीके स्पोर्ट्स कांपलेक्स में बुधवार से समर कप टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने खिलाड़ियों का परिचय कर किया। पहले दिन कानपुर टीम के कप्तान अखिल वर्मा व छिबरामऊ की टीम के कप्तान हर्ष किसनन के बीच टॉस हुआ। छिबरामऊ टीम के कप्ता ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। कानपुर की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। 25 ओवर में 24 ओवर व एक गेंद खेल कर 179 रन पर टीम ऑलआउट हो गई। खिलाड़ी शाहिल ने 30, नितिन ने 32 और प्रबल ने 25 रन का सहयोग दिया। छिबरामऊ टीम के खिलाड़ी आदेश ने तीन, वेदांत दुबे ने तीन, देवांश दुबे ने दो विकेट लिए। प्रतिउत्तर में छिबरामऊ की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में आई। 18 ओवर और एक गेंद पर 131 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। कानपुर की टीम ने 48 रन से मैच जीत लिया। राशिद खां ने मैन आफ दा मैच की शील्ड खिलाड़ी मोहसिन रजा को दी। अंपायरिंग मोहम्मद अहमद और रफीकुल ने की। इस दौरान दानिस खां व अन्य लोग मौजूद रहे।