फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रात में उल्टी होने के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का राज पोस्टमार्टम में नहीं खुल सका। जहर दिए जाने की आशंका में उसका बिसरा सुरक्षित रख दिया जाएगा। अब बिसरा की जांच होने के बाद महिला की मौत का राज खुलकर सामने आएगा। तब तक पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर चैन निवासी राजू कुशवाहा की 32 वर्षीय पत्नी पुष्पा को रविवार रात उल्टी हुई। इसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गांव के कुछ लोगों ने कन्नौज जिले के थाना छिबरामऊ के नवलपुर्वा बारामऊ बांगर निवासी महिला के पिता सोनेलाल को घटना की जानकारी दी। पिता, मां सोमवती, भाई सर्वेश, चचेरा भाई लालू समेत अन्य लोग सोमवार को पुष्पा के घर पहुंचे। वहां कमरे के बाहर आंगन में पुष्पा का शव रखा हुआ था और ससुरालीजन फरार थे। भाई सर्वेश की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई की तो मायके वालों ने रोक दिया। आरोपी ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मायके वाले अड़ गए। मायके वालों का दोहर से शाम तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। उन्होंने पुष्पा का शव नहीं उठने दिया। शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ससुरालीजनों पर कार्रवाई करने का भरोसा दियाया। तब मायके वाले शव उठाने के लिए राजी हुए। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम में भेजा। मंगलवार को पुष्पा के शव का पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन उसकी मौत का राज नहीं खुल सका। उसके शरीर पर पांच-छह चोट के निशान पाए गए। पुष्पा को जहर दिए जाने की आशंका पर डाक्टर ने महिला का बिसरा सुरक्षित रख दिया है। अब बिसरा की लैब में जांच होगी, वहां से रिपोर्ट आने के बाद मौत के राज से पर्दा हट सकेगा। जब तक बिसरा की जांच नहीं होती है, तब तक पुष्पा की मौत का राज नहीं खुल पाएगा। पुलिस को बिसरा की रिपोर्टका इंतजार करना होगा।