बाजार में बिक्री होते मिला पोषाहार, तीन आंगनबाड़ी सहित चार फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कार्यालय बाल विकास परियोजना राजेपुर से ले जाया गया पोषाहार शहर के लिंजीगंज बाजार में बिक्री के लिये पंहुच गया| जिसका किसी नें वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया|
दरअसल बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेपुर संजय सचान नें थाना राजेपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी| जिसमे कहा कि बीते 17 मई को पोषाहार का उठान कराया गया था| उसी दिन दोपहर लगभग 12 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे उठान किया गया पोषाहार शहर के लिंजीगंज बाजार में बिक्री के लिये ऑटो से पंहुच गया| जिसका किसी नें वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| जब तक वीडियो बनाने वाला शख्स पुलिस कोसूचना देनें चल गया उसी दौरान टैम्पों चालक ऑटो चालक मोनू पुत्र श्रीपाल निवासी अमृतपुर फरार हो गया | वहीं एक और वीडियो भी उसी दिन वायरल हुआ जिसमे तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री ललिता पांडेय आंगनबाड़ी केन्द्र वीरपुर हरिहरपुर, आशा देवी आंगनबाड़ी केन्द लभेडा व रूचिता आनगवाड़ी केन्द्र विरसिहपुर दिखायी दे रही हैं| यह वीडियो भी फर्रुखाबाद का बताया जा रहा है। लिहाजा पुलिस नें कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी की तहरीर पर तीन आंगनबाड़ियों व टैम्पों चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है| विवेचना की जिम्मेदारी दारोगा जितेन्द्र चौधरी को दी गयी है|
लिंजीगंज बाजार में कौन खरीद रहा पोषाहार ?
शहर का लिंजीगंज बाजार में थोक का व्यापार है| लिहाजा जनपद के अलावा गैर जनपद के खरीददार भी आते है| परचून (किरानें) के सामान का बड़ा हब लिंजीगंज बाजार है| लेकिन यहाँ पर कौन पोषाहार खरीद करता है पुलिस को यह विवेचना भी करनी चाहिए| जिससे ना रहे बांस ना बजे बांसुरी!