बार एसोशिएशन चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी गठित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराने के लिए कार्यकारिणी ने एल्डर्स कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें वरिष्ठ दस वकीलों को शामिल किया गया है। अब कार्यकारिणी एल्डर्स कमेटी को बार कार्यभार सौंपेगी। इसके बाद एल्डर्स कमेटी चुनावी कार्यक्रम घोषित करेगी।
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव वर्ष 2018 में दो साल के लिए हुआ था। दो साल बाद चुनाव कराने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वकीलों के बीच खींचतान चल रही थी। यह खीचतान बार कौसिंल तक पहुंच गई। बार-बार शिकायत होने और चुनाव न कराने के कारण बार कौसिंल ने शिकंजा कसा तो अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद भी चुनाव न कराने की शिकायत पर बार कौसिंल की अनुशासन समिति ने महासचिव को डिबार कर दिया। उनका अधिवक्ता का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है। उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना को कार्यकारी अध्यक्ष और संयुक्त सचिव राजेंद्र यादव को कार्यकारी सचिव बनाया गया। चुनाव के लए एल्डर्स कमेटी का गठन करने के लिए बार एसोसिएशन में बैठक हुई। करीब बीस दिन बाद पदाधिकारियों ने एल्डर्स कमेटी का गठन बुधवार को कर दिया। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार वर्मा, रमेश चंद्र कटियार, श्रवण कुमार चतुर्वेदी, राजकुमार सिंह राठौर, प्रभूदयाल, अजुरूद्दीन खां, महेश चंद्र गुप्ता, जाहिदयार खां, रामचंद्र वर्मा व सूर्य प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।