दस की बजाए चार घंटे मिल रही बिजली, एक्सईएन का किया घेराव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नलकूप फीडरों को दस घंटे की बजाए चार घंटे बिजली मिल रही है। जिससे किसानों के खेत में खड़ी मक्का की फसल सूखने लगी है। इससे नाराज किसानों ने उपकेंद्र पर धरना दिया। इसकी जानकारी पर पहुंचे एक्सईएन का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। उन्होंने शासन की मंशा के अनुसार नलकूप फीडरों को दस घंटे बिजली देने की मांग की। एक्सईएन ने ओवर लोड की समस्या बताते हुए कहा कि जल्द इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
जहानगंज क्षेत्र में अधिकांश किसानों ने खेतों में मक्का की फसल की है। मक्का की फसल में पानी अधिक लगता है। इस समय गर्मी अधिक होने के कारण मक्का पानी भी अधिक मांग रही है। नलकूप फीडर से शासन के आदेश पर किसानों को नलकूप चलाने के लिए दिन में सुबह सात से शाम पांच बजे तक बिजली देने का आदेश है, लेकिन ओवर लोड के कारण उपकेंद्र जहानगंज नहीं चल पा रहा है। ओवर लोड की समस्या से फाल्टों भी अधिक हो रहे हैं। किसानों को चार घंटा बिजली मिल रही है। इसमें नलकूप चलते ही फाल्ट होने से बिजली गुल हो जाती है। इससे परेशान किसान मंगलवार को उपकेंद्र पर धरना देने पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर एक्सईएन ग्रमीण सुरेंद्र कुमार जहानगंज उपकेंद्र पर गए। ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया। ग्रामीणों ने कहा कि चार घंटे बिजली मिलने से नलकूप नहीं चल पा रहे है। जेई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। एक्सईएन ने जेई मासूम अली अंसारी को बुलाकर सप्लाई बुक चेक की। जिसमें दो से तीन घंटे या अधिकतम चार घंटे नलकूप फीडरों को बिजली दी जा रही है। इसको लेकर एक्सईएन ने जेई की फटकार लगाई और रात में नलकूप फीडरों को बिजली देने के निर्देश दिए। एक्सईएन ने बताया कि उपकेंद्र के फीडर ओवर लोड है। बिजली चालू करते ही सभी किसान नलकूप चालू कर देते हैं। जिससे लोड बढ़ने के कारण तार टूटते और फाल्ट आने से बिजली बंद हो जाती है। इस समस्या का जल्द समाधान किया जा रहा है।