फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यातातात प्रभारी नें हेलमेट लगाकर चल रहे बाइक सबारों का उत्साहवर्धन किया| उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाकर चलनें से जान का खतरा कम रहता है| उन्होंने बाइल सबारों से कहा कि हेलमेट तो लगा लीजिए, यह आपकी सुरक्षा ही करेगा|
शहर के ढिलाबल तिराहे पर यातायात प्रभारी रजनेश यादव नें जागरूकता अभियान चलाया| जिसमे उन्होंने बाइक सबारों को हेलमेट लगाकर चलनें के लिये प्रेरित किया| बगैर हेलमेट लगाए फर्राटा भरते बाइक सवारों को नियमों का पाठ पढ़ाया। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की। क्षमा सर, अब हेलमेट लगाकर ही चलेंगे| क्षमा करें सर, मेरी गलती है। अब हेलमेट लगाकर ही चलेंगे, यह कहकर बाइक सवार युवक ने हेलमेट को आदत में शामिल करने की बात कही। एक अन्य व्यक्ति का कहना था कि बेटे को देर हो रही थी तो जल्दबाजी में हेलमेट लगाना भूल गया। आगे से हेलमेट नहीं भूलेंगे। एक अन्य बाइक सवार ने पास के आफिस तक जाने की दलील दी| वहीं यातायात प्रभारी रजनेश यादव नें हेलमेट लगाकर बाइक चलानें वालों को नकद पुरस्कार देकर उत्साहबर्धन किया |