फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों से जिले में तेज धूप का असर ज्यादा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी बढ़ने के साथ ही धूप में गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों के साथ ही पशु-पक्षियों को बेहाल करना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप के बीच गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे। त्वचा न झुलसे इसके लिए युवतियां व महिलाएं जहां साफा की मदद ले रही हैं, वहीं रेहड़ी दुकानदार पेड़ की छांव तलाश रहे हैं।
शुक्रवार को भी चिलचिलाती धूप लोगों को झुलसाती रही। मौसम की मार से बचने के लिए लोग घरों में पंखा, कूलर व एसी के सामने जमे रहे। पैदल, रिक्शा व मोटरसाइकिल पर आवागमन कर रहे पुरुष, महिलाएं व किशोरियां दुपट्टे व रूमाल के सहारे अपने को धूप से बचा रहीं थी। गर्मी के चलते की गयी प्याऊ पर राहगीर अपनी प्यास बुझाते रहे। सुबह से ही गरम हवाओं के कारण दोपहर में बाजार में भीड़भाड़ कम रही। भारी तपन तथा तेज गर्मी से लोगों की बदली दिनचर्या के कारण व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित रही।