फर्रुखाबाद: मुस्लिम वोटों के लिए अभी से बसपा और कांग्रेस के बीच जोर-आज़माइश का दौर शुरू हो गया है| रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद के गृहक्षेत्र कायमगंज में मुस्लिमों से बसपा से जोड़ने की अपील की।
मुस्लिमों के वोट के लिए कांग्रेस व बसपा में जोर आजमाइश
सलमान का नाम लिये बिना ही नसीमुद्दीन ने मुस्लिमों को इशारे-इशारे में बहुत कुछ समझाया और यह भी ताकीद की कि जिन कौमों का मुखिया नहीं होता वह कौम व काफिले लुट जाया करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि अभी तक मुसलमान उन्हीं पार्टियों को वोट देते रहे, जिन्होंने उन्हें छला। हम आपस में ही लड़ रहे हैं। मुसलमानों को उस पार्टी का साथ देना चाहिए जो उनका साथ दे। एक दिवसीय बसपा कार्यकर्ता कैंप में नसीमुद्दीन ने अधिकतर समय कांग्रेस पर ही निशाना साधा। उन्हों ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि एक-एक मुसलमान को बसपा से जोड़ देंगे।
कार्यकर्ता कैंप में नसीमुद्दीन के चुनावी भाषण को बसपाई अपनी-अपनी तरह से परिभाषित कर रहे हैं। पिछले जिला पंचायत चुनाव में बसपा ने फर्रुखाबाद से तहसीन सिद्दीकी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाकर मुसलमानों को अपनी ओर मोड़ने का काम किया था।