जन सेवा केंद्र पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनते मिले

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने की जानकारी पर सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी ने टीम के साथ जन सेवा केंद्र पर दबिश दी। कप्यूटर का रिकार्ड देखने के बाद कराई गई जांच में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने का मामला सामने आया। जन सेवा केंद्र प्रभारी को पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
कमालगंज क्षेत्र में कुछ जन सेवा केंद्र पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। गांव नारायनपुर गढ़िया में जन सेवा केंद्र पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की सीएमओ को शिकायत मिली। सीएमओ अवनींद्र कुमार के निर्देश पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज के प्रभारी डॉ. शोभित कुमार ने टीम के साथ जन सेवा केंद्र पर दबिश दी। दुकान संचालक से पूछताछ करने के बाद कंप्यूटर में रिकार्ड चेक किया। जिसमें सौम्या पुत्री ब्रजकिशोर निवासी फतेहपुर राव साहब का जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया था। उसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की मुहर व हस्ताक्षर थे। जन्म प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो पता चला की यह प्रमाण पत्र फर्जी बनाया गया है। उसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर भी फर्जी थी। सीएचसी प्रभारी ने जन सेवा केंद्र को बंद करा दिया। संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया। चिकित्साधिकारी ने बताया कि जन सेवा केंद्र सीज कराया जाएगा और संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराईजाएगी। पुलिस संचालक से पूछताछ कर रही है।