फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जेल में बंद निलंबित लेखपाल समेत छह लोगों के खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें इकरारनामा की जगह धोखे से जमीन के दो लोगों को बैनामा कराने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी पर शिकायत करने पर आरोपी ने धमकी दी कि इस जमीन पर विधायक का भी पैसा लगा है।
थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव कनकापुर निवासी आरती ने खुटिया निवासी अरूण प्रताप त्रिवेदी, लेखपाल प्रवेश तोमर, स्वदेश त्रिवेदी, बृजेश कुमार बाजपेयी व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि नूरपुर पचपुखरा में उसकी जमीन है। जिसको बेचने का आरोपियों से सौंदा1.95 करोड़ रुपये में हुआ था। आरोपियों ने 24 लाख रुपये एडवांस दिए थे और इकरारनामा करने के लिए कहा था। 20 मार्च 2018 को तहसील में इकरार नामा करने गई तो आरोपियों ने इकरार नामा के जगह धोखे से दो बैनामा करा लिए। इसकी जानकारी होने पर विरोध किया तो आरोपियों ने कहा कि इस जमीन में विधायक का पैसा भी लगा है।