जल निगम का 655 हेण्डपम्प लगाने का दावा

Uncategorized

सूची जारी

फर्रुखाबादः जल निगम की ओर से जनपद में कुल 655 हैंण्डपम्प लगाये जाने का दावा किया है। विभाग की ओर से इस संबंध में सूची जारी कर दी गयी है। विभागीय दावों के अनुसार वर्ष 2010-11 के अंतर्गत लगाये गये हैण्डपम्पों में से सर्वाधिक 280 कमालगंज में लगाये गये हैं। कायमगंज में 109, नवाबगंज में 64, बढ़पुर में 62, राजेपुर में 55, शमसाबाद में 45 और मोहम्मदाबाद में मात्र 40 हैण्डपम्प लगाये जाने का दावा किया गया है। ग्रामीण पाठकों की सुविधा के लिये जलनिगत की ओर से प्रकाशित सूची को यहां दिया जा रहा है। पाठकों से उम्मीद है कि वह सरकारी अमले के द्वारा इन हैण्डपम्पों के सत्यापन के भरोसे न रहें। स्वयं अपने आस-पास के क्षेत्र में देखें, और सूची के अनुसार हैण्डपम्प न लगे होने की स्थिति में जिलाधिकरी को इसकी सूचना दें।

जलनिगत की ओर से प्रकाशित सूची

1 BARAHPUR 62
2 MOHAMMADABAD 40
3 RAJEPUR 55
4 SHAMSABAD 45
5 NAWABGANJ 64
6 KAYAMGANJ 109
7 KAMALGANJ 280
Total 655