पीट कर तोड़ा हाथ, घर से निकाल दिया

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक और चेन की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता के साथ मारपीट उसका हाथ तोड़ दिया। इसकी जानकारी मायके में देने पर विवाहिता को बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला रमिया निवासी लक्ष्मी यादव ने पति नीलू यादव, ससुर हरवीर सिंह, ननद सोनी, ननद शशी, नंदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि उसकी शादी तीन साल पूर्व हुई थी। पिता ने शादी में करीब दस लाख रुपये खर्च किए थे। उसके एक दो साल का बच्चा भी है। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बाइक और सोने की चेने की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। सात मई 2022 को मारपीट करने पर कोतवाली में पति व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। जिस पर दबाव बनाकर समझौता करा लिया गया। इसके बाद 23 अप्रैल 2023 को ससुरालीजनों ने फिर उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में उसका हाथ टूट गया। इसकी जानकारी मायके में दी। इससे नाराज होकर ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया।