फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन निकाय चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न करानें के पूरी तरह से प्रयास में है| लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी हो या फिर विरोधी दल सपा, बसपा व कांग्रेस सभी आचार संहिता उलंघन से बाज नही आ रहे| कई प्रत्याशी तो सोशल मीडिया पर अपना प्रचार प्रसार कर रहे है| वहीं फेसबुक पर लाइव जनसम्पर्क चला रहें है |जिसमे भीड़ के साथ ढोल नगाड़े बजाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है| इसका जिला प्रशासन नें संज्ञान लिया है| लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से 11 प्रत्याशियों को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें सदर नगर पालिका की सपा प्रत्याशी एकता चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राधा श्रीवास्तव, बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल, भाजपा प्रत्याशी व बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की माँ सुषमा गुप्ता, बाग कुंचा निवासी निर्दलीय प्रत्याशी निशा , न्यू इंद्रा कालोनी भोलेपुर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी बिट्टो देवी, शहर के मोहल्ला जंगबाज खां निवासी निर्दलीय प्रत्याशी समिता, नेकपुर कला निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा को नोटिस जारी किया है|
जिसमे कहा है कि सोशल मीडिया एवं अन्य व्यवस्था से प्रत्याशी अपना-अपना प्रचार कर रहें है| प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया में कंटेंट का प्रयोग किया जा रहा है| जिसका मीडिया प्रमाणन व निगरानी कमेटी द्वारा प्रमाणन कराया जाना नितांत अवश्यक है| लिहाजा मीडिया प्रमाणन व निगरानी कमेटी के तहत आनें वाले सभी प्रचार-प्रचार का अनुमति के बाद ही प्रचार प्रसार किया जाये| यदि यह नही होता है तो आचार संहिता के उलंघन में तहत कार्यवाही की जायेगी |