फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बड़े भाई के डाटने से क्षुब्ध छोटे भाई ने बाजार से कीटनाशक दवा लेकर बाग में जाने के बाद पी ली। घर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। माता-पिता दौड़कर बाग में पहुंचे तो पुत्र बेहोशी हालत में पड़ा मिला। उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव ढिलावल निवासी अशोक सक्सेना के चार पुत्र हैं। सबसे छोटा पुत्र अनुपम सक्सेना (18) बघार नाले के पास स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी पर काम करता है। बुधवार सुबह बड़े भाई टिंकू ने अनुपम सक्सेना को किसी बात पर डाट दिया। इससे गुस्सा होकर अनुपम बाजार चला गया। उसने कीटनाशक दवा की छोटी वाली तीन शीशी खरीदी और गांव के पास नजदीक बाग में जाकर बैठ गया। उसने वहां पर दो शीशी खोल कर दवा ली। इसके बाद घर पर फोन कर कहा कि हमने कीटनाशक दवा पी ली है, अगर बाग में जल्दी नहीं आए तो तीसरी भी शशी खोल कर पी लेंगे। इसके बाद मेरा शव ही मिलेगा। यह सुनकर मां रामकांती व पिता अशोक परेशान हो गए। वह पुत्रों के साथ बाग में गए, वहा पुत्र अनुपम सक्सेना बेहोशी हालत में पड़ा मिला। उसको आनन फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।