अंतिम प्रकाशन के बाद बार्ड से काटे 500 मतदाता

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर निकाय की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के बार्ड एक आंबेडकर नगर से पांच सौ मतदाताओं के नाम सूची से काटने की शिकायत डीएम से की गई है। शिकायत करने वालों ने कार्यालय के कर्मचारियों और क्षेत्र के लोगों की मिलीभगत से बार्ड एक से काटे गए मतदाताओं को बार्ड नंबर चार में जोड़ दिया गया है।
नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर बार्ड एक आंबेडकर नगर निवासी राजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार समेत कई लोगों ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि बार्ड संख्या एक आंबेडकर नगर में एक हजार से अधिक मतदाता थे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पर उन्होंने सभी मतदाताओं के नाम देखे थे। जब सूची कार्यालय से प्राप्त की तो पता चला कि बार्ड नंबर एक से करीब पांच सौ मतदाताओं के नाम सूची से गायब है। इन सभी को बार्ड संख्या चार शहीद नगर में जोड़ दिया गया है। जिससे उस बार्ड के मतदाताओं की संख्या 1680 हो गई है। नगर पंचायत के लागों ने डीएम से बार्ड नंबर एक से काटे गए मतदाताओं के नाम दोबारा से शामिल कराने की मांग की है।