गैंगस्टर के आरोपी अनुपम दुबे का होटल होगा ध्वस्त

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मैनपुरी जेल में बंद गैंगस्टर के आरोपी बसपा नेता अनुपम दुबे का होटल ध्वस्त होगा। नियत प्राधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने अवैध तरीके से बनवाए गए होटल को गिराने का आदेश जारी कर दिया है। होटल मालिक को एक सप्ताह में खुद गिराने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर नगर पालिका होटल को ध्वस्त कराएगी। इसमें जो खर्चा होगा, वह होटल मालिक के परिजनों से वसूला जाएगा।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे पर गैंगस्टर समेत कई मुकदम चल रहे हैं। वह इस समय मैनपुरी जेल में बंद हैं। उनका शहर में ठंडी सड़क पर एक गुरुशरणम पैलेस नाम से होटल है। यह होटल तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए जाने की शिकायत हुई थी। जिसकी जांच के बाद नियत प्राधिकरण अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई के बाद होटल गिराने का आदेश दिया गया। यह मामला उच्च न्यायालय पहुंच जाने पर वहां से दोबारा सुनवाई कर निर्णय लिए जाने का आदेश दिया। नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र सिटी मजिस्ट्रेट ने दोबारा सुनवाई की। सोमवार को होटल गिराने का आदेश जारी कर दिया है। होटल मालिक के परिजनों को एक सप्ताह में खुद होटल गिराने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर नगर पालिका पुलिस के सहयोग से होटल को गिराएगी। इसमें जो खर्चा आएगा, वह होटल मालिक के घर वालों से वसूल किया जाएगा।
एक और भवन ध्वस्त करने का आदेश
बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल के पास गौरव अरोड़ा का शोर रूम बना हुआ है। उसकी भी उच्च न्यायालय के आदेश पर दोबारा से सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र सिटी मजिस्ट्रेट ने तालाब की जमीन पर भवन का जितना हिस्सा बना है, उसको ध्वस्त कराने का आदेश दिया है।